अलका लांबा का PM मोदी को सुझाव, कहा- लायक नेता न मिलने पर अफसर को विदेश मंत्री बनाया, अर्थशास्त्री को वित्त मंत्री बनाकर देखें

By अनुराग आनंद | Published: March 13, 2020 04:20 PM2020-03-13T16:20:22+5:302020-03-13T16:22:18+5:30

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को लुढ़कते हुए देख कृपा कर आप किसी अर्थशास्त्री को वित्त मंत्रालय सौप कर देखें। 

Alka Lamba's suggestion to PM narendra Modi, said - If the leader is not found worthy, make the officer the foreign minister, see the economist as the foreign minister | अलका लांबा का PM मोदी को सुझाव, कहा- लायक नेता न मिलने पर अफसर को विदेश मंत्री बनाया, अर्थशास्त्री को वित्त मंत्री बनाकर देखें

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsइससे पहले अलका लांबा ने कहा था कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में एक सक्रीय टीम का गठन करने में मदद करें।अलका लांबा ने ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के बारे में कहा था कि संघी और भक्त भी इसके पुराने भाषणों को सुनेंगे तो महसूस करेगें कि कितना फ़र्जी और खोखला सा था यह शख्स।

दिल्ली: देश के सेंसेक्स में 11 साल में सबसे बड़ी गिरावट के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सुझाव दिया है। लांबा ने ट्वीट कर कहा कि देश हित में मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन है कि जैसे विदेश मंत्री के लायक कोई नेता न मिलने पर विदेश मामलों पर पकड़ रखने वाले एक प्रशासनिक अधिकारी को आपने मंत्रालय सौंपा है। ठीक वैसे ही देश की अर्थव्यवस्था को लुढ़कते हुए देख कृपा कर आप किसी अर्थशास्त्री को वित्त मंत्रालय सौप कर देखें। 

देश-हित में मेरा देश के प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि जैसे #विदेश_मंत्री के लायक कोई नेता ना मिलने पर,विदेश मामलों पर पकड़ रखने वाले एक प्रशासनिक अधिकारी को मंत्रालय सौपा ठीक वैसे ही देश की #अर्थव्यवस्था को लुढकते देखते हुए किसी अर्थशास्त्री को #वित्त_मंत्रालय सौप कर देखें 🇮🇳🙏

— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 13, 2020

इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो जाने के बाद कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से खास अपील की। इसके साथ ही उन्होंने  ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया  के बारे में कहा था कि आज अगर संघी और भक्त भी इस शख्स को, इसके पुराने भाषणों को सुनेंगे तो महसूस करेगें कि कितना फ़र्जी और खोखला सा था यह शख्स।

आज अगर संघी और भक्त भी इस शख्स को, इसके पुराने भाषणों को सुनेंगे तो मेहसूस करेगें कि कितना फ़र्जी और खोखला सा था यह शख्स,
आज #BJP से राज्यसभा मिल जाने के बाद, कल अगर यह #काँग्रेस को कोसना शुरू करेगा तो कौन इस पर यक़ीन करेगा???

कोई नहीं.

विचारधारा Vs कुर्सी का लालच https://t.co/lFQ9s5UkHf

— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) March 12, 2020

 

इसके अलावा लांबा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा था कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में एक सक्रीय टीम का गठन करने में मदद करें।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'मेरा एक सुझाव है, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए, जमीनी पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हित में, बुरा लगे तो माफी चाहूंगी। 2009-2019 तक जिन-जिन बड़े नेताओं के पास जिम्मेदारी थी और जिनकी जवाबदेही सबसे पहले बनती थी, वह स्वयं इस्तीफा दें या फिर दोबारा संगठन में पद के अपने प्रयासों को छोड़ते हुए, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में जमीनी कार्यकर्ताओं में से ही एक नई-ऊर्जावान-सक्रिय टीम का गठन करने को प्रेरित करते हुए मदद करें। एक अच्छा संदेश जायेगा, मुझे यकीन है पार्टी एक बार फिर उठ खड़ी होगी।'  

उन्होंने आगे कहा, 'इसी दौरान कुछ राज्यों के पार्टी संगठनों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया, उन राज्य के युवा नेताओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे लाकर बड़ी जिम्मेदारियां दिए जाने पर विचार किया जाना चाहिए, ताकि यह संदेश जाए कि पार्टी अच्छे परिणाम देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान देती है।'

इसके अलावा अलका लांबा ने कहा, 'फ्लाइट में जिन लोगों ने भी कभी सफर किया है वह जानते हैं कि जब कभी भी इमर्जेंसी की स्थिति पैदा होती है, ऑक्सीजन मास्क नीचे आने पर सबसे पहले खुद को फिर बच्चों को लगाने की सलाह दी जाती है, आज कांग्रेस को भी सबसे पहले खुद को ऑक्सीजन देने की जरूरत है, कांग्रेस बचेगी, देश आगे बढ़ेगा।' इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कड़ी आलोचना की है। 

Web Title: Alka Lamba's suggestion to PM narendra Modi, said - If the leader is not found worthy, make the officer the foreign minister, see the economist as the foreign minister

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे