लाइव न्यूज़ :

पिछली सरकार के कामों के उद्घाटन में व्यस्त सीएम योगी: अखिलेश यादव

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 7, 2018 19:58 IST

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, यह सरकार हमारे कामों को अपना काम बता रही है। कमाल की सरकार है जो समाजवादी सरकार के कराए गए कामों के उद्घाटन में ही व्यस्त है।

Open in App

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वे सपा सरकार के कार्यो का ही उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। प्रदेश की योगी सरकार हमारे काम के ही उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है। 

पद यात्रा के लिए तैयार अखिलेशराजधानी के गोतमीनगर स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने कहा, "हमने उत्तर प्रदेश में कई बार रथ चलाया है, कई जिलों में साइकिल चलाई, जिससे विकास की योजना बनी। जहां जरूरत थी, हमने काम किया। समाजवादी पार्टी नेताजी लेकर चले उसी को हम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि सपा को राष्ट्रीय पार्टी कैसे बनाया जाए। सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए जितनी यात्रा करनी पड़े, हम करेंगे। अगर पद यात्रा भी करनी पड़ेगी तो हम पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए करेंगे।"

योगी सरकार ने गरीबों से छीना यह अधिकारअखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, हमने ‘एक्सप्रेस वे’ किसान, गाँव, ग्रामीण और छोटे-मझोले कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया था। इसीलिए छोटी गाड़ियों और वाहनों को टोल से मुक्त रखने की योजना थी। अमीरों की इस सरकार ने इन पर भी टोल लगाकर साबित कर दिया है कि वो बड़े रास्तों पर छोटों के चलने का अधिकार छीन लेगी।नहीं दिख रहा योगी सरकार का 'दिल'योगी सरकार को घेरते हुए सपा मुखिया ने कहा, "यह सरकार हमारे कामों को अपना काम बता रही है। कमाल की सरकार है जो समाजवादी सरकार के कराए गए कामों के उद्घाटन में ही व्यस्त है। इनको अब तो अपना कुछ काम दिखाना चाहिए। केंद्र से बजट लाकर प्रदेश का विकास करना चाहिए लेकिन प्रदेश की योगी सरकार काम करने के स्थान पर हमारे काम के ही उद्घाटन तथा शिलान्यास में लगी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बड़े काम को करने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में तो दिल दिख ही नहीं रहा है, बड़ा या छोटा तो बाद में तय होगा।"

बैलेट पेपर से हो चुनावअखिलेश ने कहा कि वह चाहते हैं कि यूपी में होने वाले उप चुनाव बैलेट पेपर से हों, ताकि ईवीएम के प्रति गड़बड़ी की आशंका दूर हो सके। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और प्रदेश की योगी सरकार हमारे ऊपर घोर जातिवादी परिवारवाद होने का आरोप लगाती रही है। लेकिन यह खुद घोर जातिवादी और परिवारवादी सरकार है। जो धोखा देकर जाति तथा समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री योगी नहीं दिखा सके मेट्रो को हरी झंडीनोएडा में मेट्रो रेल के उद्घाटन की बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम न दिखा पाए हो झंडा हम न दबा पाए हो बटन, लेकिन मुख्यमंत्री योगी भी मेट्रो को झंडा नहीं दिखा पाए, बटन नहीं दबा पाए।" 

नोएडा से जुड़े अंधविश्वास पर कही यह बातनोएडा से जुड़े अंधविश्वास की बात पर अखिलेश ने कहा कि अभी तो नोएडा जाने का असर दिखना है। वो समय आएगा जब नोएडा जाने का असर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि यह तो हमारे लिए अच्छा हुआ कि दोनों प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी वहां पहुंच गए, आगे असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में मेट्रो का जो भी काम हुआ है वह समाजवादी सरकार ने कराया है। 

एजेंसी से इनपुट भी

टॅग्स :अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा