पूरे भारत में सीए के 12 लाख छात्र उत्तर पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं,सभी दलों करें समर्थनः राहुल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2019 13:32 IST2019-09-26T13:31:26+5:302019-09-26T13:32:20+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''पूरे भारत में सीए के 12 लाख छात्र आईसीएआई द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बड़े पैमाने पर ऐसी खबरें हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गलतियां हुई हैं। "

12 lakh CA students across India are fighting a battle for re-evaluation of answer books, all parties support: Rahul | पूरे भारत में सीए के 12 लाख छात्र उत्तर पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं,सभी दलों करें समर्थनः राहुल

छात्रों की मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया जाए। 

Highlightsउन्होंने कहा, ''इसे देखते हुए छात्रों की मांग उचित है और इसका सभी राजनीतिक दलों को समर्थन करना चाहिए।सीए के छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी मांग उठा रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीए की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे लाखों छात्रों का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि इन छात्रों की मांग उचित है और सभी राजनीतिक दलों को इनका साथ देना चाहिए।

गांधी ने ट्वीट किया, ''पूरे भारत में सीए के 12 लाख छात्र आईसीएआई द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बड़े पैमाने पर ऐसी खबरें हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गलतियां हुई हैं।"

उन्होंने कहा, ''इसे देखते हुए छात्रों की मांग उचित है और इसका सभी राजनीतिक दलों को समर्थन करना चाहिए।'' गौरतलब है कि मूल्यांकन में कथित तौर पर गलती को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने गत 23 सितंबर को दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया था।

सीए के छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी मांग उठा रहे हैं। छात्रों की मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया जाए। 

Web Title: 12 lakh CA students across India are fighting a battle for re-evaluation of answer books, all parties support: Rahul

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे