लाइव न्यूज़ :

गोवा में 11 नगर पालिका परिषद चुनावः कोविड-19 प्रकोप, अक्तूबर में होने वाले चुनाव स्थगित, तीन महीने तक टाला

By भाषा | Updated: August 17, 2020 18:27 IST

अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोवा के राज्य चुनाव आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात के आधार पर बाद में नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, '' 11 नगरपालिका परिषद के 18 अक्तूबर को प्रस्तावित चुनाव अब तीन महीने तक टाल दिए गए हैं।''

Open in App
ठळक मुद्देअब तक राज्य में 6,912 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 3,491 मरीजों का इलाज चल रहा है।नगरपालिका परिषदों का कार्यकाल आगामी चार नवंबर को समाप्त हो रहा है। गोवा में 12 नगरपालिका परिषद और एक नगर निगम है।गोवा में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,639 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पणजीः गोवा में 11 नगर पालिका परिषद के इस साल अक्तूबर में होने वाले चुनाव कोविड-19 प्रकोप के कारण तीन महीने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।

एक शीर्ष मतदान अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोवा के राज्य चुनाव आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात के आधार पर बाद में नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, '' 11 नगरपालिका परिषद के 18 अक्तूबर को प्रस्तावित चुनाव अब तीन महीने तक टाल दिए गए हैं।''

इन नगरपालिका परिषदों का कार्यकाल आगामी चार नवंबर को समाप्त हो रहा है। गोवा में 12 नगरपालिका परिषद और एक नगर निगम है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गोवा में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,639 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के 271 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में 6,912 लोग ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 3,491 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गोवा विधानसभा चुनाव के लिये सभी भाजपा विरोधी दलों को साथ आना चाहिये: कामत

गोवा कांग्रेस के नेता दिगंबर कामत ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले सभी दलों को साथ आना चाहिये। गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कामत ने कहा कि महाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा बन सकती है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कामत ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''कांग्रेस विधायक दल का प्रमुख होने के नाते, मेरी राय है कि गोवा में अगले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा-विरोधी दलों को गठबंधन करना चाहिये।''

टॅग्स :चुनाव आयोगगोवाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसप्रमोद सावंत
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा