1 / 9अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन आज यहां ऐतिहासिक शिखर वार्ता खत्म हो गई है। 2 / 9इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह और किम किसी समझौते पर ‘‘ हस्ताक्षर ’’ करेंगे।3 / 9ट्रंप ने किम के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा , ‘‘ शानदार बैठक , काफी प्रगति हुई। ’’ 4 / 9ट्रंप ने कहा कि वह वास्तव में काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, हमारी चर्चा और रिश्ते शानदार होने वाले हैं। 5 / 9किम ने कहा कि यहां तक आना आसान नहीं था, कई बाधाएं थीं लेकिन यहां पहुंचने के लिये हमनें उन्हें पार किया। 6 / 9इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण था।7 / 9हालांकि इसको दोनों ने कोई बयान जारी नहीं किया। बस ट्रंप ने कुछ हस्ताक्षर की बात कहकर आगे बढ़ गए।8 / 948 मिनट तक ट्रंप और किम बात करते रहे। इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के अलावा केवल अनुवादक उनके साथ बैठने की अनुमति थी।9 / 9उत्तर कोरिया के गठन के बाद पहली बार वहां के किसी राष्ट्र प्रमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की है।