1 / 8तारक मेहता शो में मुनमुन को काफी सिम्पल गया है लेकिन बात रियल लाइफ की करें तो मुनमुन बेहद ग्लैमरस हैं।2 / 8बबिता यानी मुनमुन दत्ता और जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस सीरियल के पहले 'हम सब बाराती' में साथ नजर आ चुके हैं3 / 8कहा जाता है कि जब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्टिंग की जा रही थी, तब दिलीप जोशी ने ही बबिता का नाम पेश किया था4 / 8एक इंटरव्यू में मुनमुन ने बताया था कि वो एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं।5 / 82008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का किरदार मिला। फिल्मों की बात करें तो मुनमुन दत्ता की पहली फिल्म कमल हासन के साथ 'मुंबई एक्सप्रेस' (2005) थी।6 / 8रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2008 में अरमान और मुनमुन एक दूसरे के करीब आए और इसी साल अलग भी हो गए।7 / 8वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई की थी8 / 8मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी