1 / 9टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज में कई तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 9दीपशिखा इन दिनों सीरियल 'मैं भी अर्धांगिनी' में नजर आ रही हैं।3 / 9इस सीरियल में दीपशिखा नागपाल 'निलांबरी' किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।4 / 9दीपशिखा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म 'बेताज बादशाह' से की थी।5 / 9दीपशिखा सलमान खान, गोविंदा, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता की फिल्म 'पार्टनर' में दिखाई दी थीं।6 / 9इस फिल्म में दीपशिखा ने सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन का किरदार निभाया था।7 / 9दीपशिखा 'शक्तिमान', 'सोन परी', 'बाल वीर', 'बिग बॉस' और 'संतोषी मां' जैसे कई धारावाहिकों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।8 / 9दीपशिखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कैफ चर्चा में रही हैं, उन्होंने साल 1997 में एक्टर जीत उपेंद्र से शादी की थी।9 / 9लेकिन शादी के 10 साल बाद यानि 2007 में दीपशिखा ने जीत से तलाक ले लिया और साल 2012 में केशव अरोड़ा से शादी की। लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और साल 2016 में उनका तलाक हो गया।