1 / 9निया शर्मा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने काम के बजाय अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के कारण सुर्खियों में हैं।2 / 9अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस तस्वीरों के कारण निया शर्मा सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं।3 / 9ब्लैक फुल स्लीव टॉप, कैप और न्यूड मेकअप में निया शर्मा का ये अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है।4 / 9निया शर्मा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से ट्रोल हो जाती थीं। लेकिन उन्होंने कभी इस ट्रोलिंग की परवाह नहीं की।5 / 92017 में निया को 'सेक्सिएस्ट एशियन वुमन' की सूची में तीसरा स्थान दिया गया।6 / 92018 में निया 'सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन' की सूची में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गईं, इस सूची को लंदन में 'ईस्टर्न आई' पत्रिका ने प्रकाशित किया।7 / 9निया सीरियल 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' से छोटे पर्दे की शुरुआत की है।8 / 9इसके बाद निया टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में दिखाई दीं।9 / 9वह रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में भी दिखाई दीं।