299 में एयरटेल दे रहा है 30GB डाटा, कई फायदे, डाटा भी बढ़ाया, जानें 399 के प्लान में क्या

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 22, 2021 08:22 PM2021-07-22T20:22:44+5:302021-07-22T20:26:03+5:30

Next

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को अपने कॉर्पोरेट पॉसिपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपये कर दी जिसमे कुछ अतिरिक्त डाटा भी दिया जाएगा।

एयरटेल ने अपनी औसत आय बढ़ाने के उद्देश्य से खुदरा पोस्टपेड योजना में भी बदलाव किया है।

यह कदम उस समय उठाया गया है जब दूरसंचार कंपनियों को मोबाईल डाटा और कालिंग के जरिये आय बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

भारतीय एयरटेल ने बताया कि उसका पोस्टपेड प्लान अब 299 रुपये से शुरू होगा और 30 जीबी इंटरनेट दिया जाएगा जबकि इससे पहले 10 जीबी इंटरनेट दिया जाता था।

भारती एयरटेल की मोबाईल सेवाओं की औसत आय वित्त वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 145 करोड़ रुपये था। जो एक साल पहले इसी अवधि में 154 करोड़ रुपये रहा था।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं सीईओ अजय चितकारा ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिये स्‍पेक्‍ट्रम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और नई तकनीक में भारी निवेश किया है।" 

एयरटेल 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान पेश कर रही है, जिसमें 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का बेनफिट मिलता है. इसमें Wynk म्यूजिक ऐप, Airtel Xstream एप्प, 1 साल के लिए Shaw Academy और फ्री हेलोट्यून्स भी मिलते हैं।