लाइव न्यूज़ :

Vaishno Devi Yatra: शारदीय नवरात्रि में वैष्णो देवी मंदिर में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव की धूम

By संदीप दाहिमा | Updated: October 18, 2023 16:58 IST

Open in App
1 / 5
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में नवरात्र के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। अधिकारियों बुधवार को यह जानकारी दी। जम्मू से 45 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर को नौ दिवसीय नवरात्र उत्सव के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। यह उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। (फाइल फोटो)
2 / 5
श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘नवरात्र उत्सव के पहले तीन दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन कर चुके हैं।’’ उन्होंने बताया कि नवरात्र के पहले दिन यानी रविवार को 45 हजार, दूसरे दिन 41,164 और तीसरे दिन 41,523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक 78 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 11.95 लाख श्रद्धालु जून में पहुंचे थे और सबसे कम 4.14 लाख ने फरवरी में मत्था टेका। (फाइल फोटो)
3 / 5
अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि भवन तक जाने के मौजूदा रास्ते से 20 फुट की ऊंचाई पर तैयार किये गये ‘स्काईवॉक’ से भी श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि यह ‘स्काईवॉक’ सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। उन्होंने बताया कि यहां पर लकड़ी का फर्श, 150 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था वाला एक प्रतीक्षालय, एलईडी टीवी, विश्राम कक्ष और दो आपातकालीन निकास की व्यवस्था है। (फाइल फोटो)
4 / 5
अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक समृद्ध अनुभव कराने के लिए ‘स्काईवॉक’ के प्रवेश द्वार को ‘नव दुर्गा’ के कलात्मक रूप से अलंकृत चित्रण के साथ डिजाइन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुनर्निर्मित ‘पार्वती भवन’ में 1,500 डिजिटल लॉकर, एक प्रतीक्षालय और शौचालय की सुविधा मुहैया करायी गई है। उन्होंने बताया कि पार्वती भवन में सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं और इससे प्रतिदिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु लाभांवित होंगे। (फाइल फोटो)
5 / 5
दिल्ली निवासी विजय शर्मा ने कहा, ‘‘मैं नौ साल के बाद माता के दर्शन के लिए आया हूं और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर किये गये बदलाव को देखकर काफी आश्चर्यचकित हूं।’’ कटरा में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रामलीला, अखिल भारतीय भक्ति गीत प्रतियोगिता, भागवत कथा, प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, ‘‘माता की कहानी’’ बताने वाला लेजर शो, कुश्ती प्रतियोगिता, ‘‘हास्य व्यंग’’ और दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला एक कार्यक्रम शामिल है। (फाइल फोटो)
टॅग्स :वैष्णो देवी मंदिरशारदीय नवरात्रिनवरात्रिनवरात्री महत्वदशहरा (विजयादशमी)हिंदू त्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

पूजा पाठMargashirsha Purnima 2025 Date: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानिए तिथि, दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व

पूजा पाठDecember Vrat Tyohar 2025 List: गीता जयंती, खरमास, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, दिसंबर में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

पूजा पाठVivah Panchami 2025: विवाह पंचमी 25 नवंबर को, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए इस दिन करें ये 4 महाउपाय

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार