Sawan Somvar 2023: 4 जुलाई से सावन माह शुरू, जानें पूजा विधि, कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

By संदीप दाहिमा | Published: July 3, 2023 03:01 PM2023-07-03T15:01:44+5:302023-07-03T15:01:44+5:30

Next

4 जुलाई 2023 सावन के पवित्र महीने की शुरुआत होने जा रही है, 31 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा, 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा।

सावन का महत्व तो विशेष है ही लेकिन सावन में पड़ने वाला सोमवार और खास है। इस महीने में हर सोमवार को शिव भक्त उपवास रखते हैं और अपने अराध्य की पूजा करते हैं।

इस बार सावन करीब दो महीने का होगा। सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है। अधिकमास के कारण सावन 58 दिनों का होगा। ऐसा संयोग 19 साल बाद बन रहा है। ऐसे में सावन सोमवारी व्रत भी दो चरणों में संपन्न होगा। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, आइए इसके बारे में जानते हैं।

पहले चरण में सावन 4 से 17 जुलाई तक है। इसमें दो सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 10 जुलाई और दूसरा 17 जुलाई है।

यह दोनों ही सोमवार व्रत किए जाएंगे। इसके बाद मलमास में यानी 18 जुलाई से 16 अगस्त तक में पड़ने वाले सोमवार के दिन कोई व्रत नहीं किया जाएगा।

मलमास के बाद 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो सोमवार आएंगे, जिनमें व्रत किया जाएगा। ऐसे में तीसरा सोमवार 21 अगस्त को पड़ेगा जबकि चौथा सोमवार व्रत 28 अगस्त को होगा।