1 / 7श्रीमद्भागवत पुराण हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथों में से एक है। इस ग्रंथ की रचना आज से लगभग 5000 साल पहले की गई थी इसमें भविष्य की घटनाओं को उल्लेख है2 / 7कलियुग में जिस व्यक्ति के पास जितना धन होगा वह उतना ही बुद्धिमान माना जाएगा,और कानून, न्याय केवल एक शक्ति के आधार पर लागू किया जाएगा3 / 7कलियुग में स्त्री पुरुष बिना शादी के रुचि से एक दूसरे के साथ साथ रहेंगे4 / 7पहले के समय में जो ब्राह्मण रहते थे वो अपने शरीर पर बहुत कुछ धारण करते थे पर कलयुग में वे लोग सिर्फ एक धागा पहनकर इसका दावा करेंगे5 / 7 कलयुग में जिस व्यक्ति के पास धन नहीं होगा वो अधर्मी, अपवित्र और बेकार माना जाएगा। 6 / 7लोग दूर के नदी-तालाबों को तो तीर्थ मानेंगे, लेकिन अपने पास रह रहे माता-पिता की निंदा करेंगे। 7 / 7धर्म-कर्म के काम केवल लोगों के सामने अच्छा दिखने और दिखावे के लिए किए जाएगे। पृथ्वी भ्रष्ट लोगों से भर जाएगी और लोग सत्ता हासिल करने के लिए एक दूसरे को मारेंगे।