1 / 9Merry Christmas 2023: 'क्रिसमस' हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार है। क्योंकि इस दिन को ईसा मसीह के जन्म के रूप में मनाया जाता है। दुनियाभर में यह त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यदि आप इसे अपने प्रियजनों के साथ मना रहे हैं, तो आप उन्हें शुभकामनाएँ और संदेश भेजकर इसे और भी खास बना सकते हैं। 2 / 9देवदूत बन कर कोई आएगा, सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तोहफे खुशियों के दे जाएगा...3 / 9लो आ गया जिसका था इंतजार, सब मिलकर बोलो मेरे यार, दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार, मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...4 / 9खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह5 / 9रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं, क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं, सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाए, और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं!6 / 9क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में लाये खुशियां अपार Santa Clause आये आपके द्वार शुभकामना हमारी करें स्वीकार!7 / 9सबके दिलों में हो सके लिए प्यार आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम क्रिसमस में हम सब करें Welcome8 / 9चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने आसमां को सजाया है लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है9 / 9 आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं