1 / 6बता दें हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी 3 सितम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाई जानें वाली है, लेकिन आज हम आपको कृष्ण जी के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को सीखनी चाहिए, इस बात को हर कोई जनता है, कि कृष्ण की कई गोपियां थी और वो सभी से बेहद प्यार करते थे।2 / 6भगवान विष्णु का अवतार होने के बाद भी कृष्ण ने कभी इस बात का घमंड नहीं किया और हमेशा अपने गुरुओं का हमेशा आदर किया।3 / 6भले ही कृष्ण देवकी और वासुदेव के पुत्र हों, लेकिन उनका पालन-पोषण यशोदा और नंद किया था, लेकिन उन्होंने कभी भी देवकी- यशोदा में किसी प्रकार का कोई भेद भाव नहीं किया और दोनों मांओं को समान समझा।4 / 6सुदामा और कृष्ण को दोस्ती के किस्से हर जगह मशहूर हैं, उनकी दोस्ती से हर इंसान को यह सीखना चाहिए की दोस्ती कैसे निभाई जाए।5 / 6कृष्ण हमेशा सत्य की राह पर चले, कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश देते समय कृष्ण ने बस यही बात समझाई थी कि जो सामने खड़ा है वो आपका शत्रु है, आपका रिश्तेदार नहीं, तो इससे यही शिक्षा मिलती की हर परिस्तिथि में हमें सत्य का साथ देना चाहिए।6 / 6कृष्ण ने गोकुल में कई संघर्षों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी, इसलिए हमेशा जीवन में कठिनाईयों का सामना बिना हिम्मत हारे करना चाहिए।