1 / 7प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया2 / 7तब परमेश्वर की शांति, जो सारी समझ से परे है तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशू में सुरक्षित रखेगी।3 / 7प्रार्थना है कि प्रभु यीशू मसीह अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद सदा आपके ऊपर बनाए रखें आपको गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं4 / 7जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने और उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा, उस दिन से हमारी परेशानियां हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी। हैप्पी गुड फ्राइडे5 / 7जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे6 / 7मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया7 / 7प्रार्थना है कि प्रभु यीशू आपके ऊपर अपना प्यार और आशीर्वाद सदा बनाए रखें