1 / 6गणेश चतुर्थी के दिनों हर इंसान अपने घर में मूर्ति लेकर आता है, लेकिन मूर्ति लाने से पहले काभी अपने यह सोचा है कि कौनसी मूर्ति लानी चाहिए या नहीं, तो आइए जानते है इस बार आप गणेश चतुर्थी पर कौनसी मूर्ति अपने घर पर लाएं।2 / 6ध्यान रखें जो गणेश की मूर्ति आप घर पर ला रहे हैं, उसके सर पर मुकुट हो, ऐसी मूर्ति लेने से बचें जिसके सर पर मुकुट ना हो।3 / 6गणेश जी की मूर्ति लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि गणपति की खड़ी हुई मूर्ति ना हो।4 / 6गणेश जी की वो मूर्ति लेने से भी बचें जिनमें वो शिव-पार्वती जी के साथ बैठे हुए हो।5 / 6फूलों पर बैठे हुए गणेश जी मूर्ति लेने से बचें।6 / 6गणेश जी की वो मूर्ति भी ना लें जिसमें उनकी सवारी मूषक साथ ना हो।