1 / 9इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और इसकी समाप्ति 10 अप्रैल को होगी। 2 / 9नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना के साथ ही व्रत भी किए जाते हैं। 3 / 9नवरात्र में नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा की जाती हैं।4 / 9चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता हैं।5 / 9साल भर में चार नवरात्रि आती हैं दो गुप्त और दो शारदीय और चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है।6 / 9नवरात्र में घर के पूजाघर में घी का दीपक जलाएं। माता की स्थापना चंदन की चौकी पर की जाए तो यह शुभ रहता है।7 / 9लाल रंग को वास्तु में शक्ति का प्रतीक माना गया है। ऐसा करने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।8 / 9इन 9 दिनों में मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहती है।9 / 9