1 / 5जरूरी नहीं कि बाहर से गिफ्ट लाकर दिया जाए तो ही वो सरप्राइज हो। आप घर पर रहकर उनके मनपसंद की डिश बनाएं। कभी-कभी उनसे पहले उठकर उनके लिए नाश्ता बनाए या अच्छा सा डिनर डेट घर पर ही अरेंज करें। ऐसे भी आप अपने पार्टनर को सरप्राइज कर सकते हैं। 2 / 5ये खाली टाइम आपको और आपके पार्टनर को एक्सपेरिमेंट करने का भी पूरा चांस दे रहा है। इसलिए आप दोनों ही हर चीज में एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। साथ मिलकर कुकिंग करने में हो या कोई नयी वेब सीरीज देखने में। आप चाहें तो अपनी सेक्स लाइफ में भी थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।3 / 5ये बहुत जरूरी चीज है कि जिस समय आप और आपके पार्टनर आपके साथ हों तो किसी भी तरह बाकी चीजों से दूर रहें। फिर चाहे वो मोबाइल फोन हो, टीवी हो या लैपटॉप। अपने पार्टनर के साथ पूरा-पूरा समय बिताएं। उनकी बातें ध्यान से सुनें और अपनी भी कहें।4 / 5कई लोग इस समय ये भी प्लान बना रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कहां जाएंगे, क्या करेंगे। आप भी पार्टनर के साथ मिलकर लॉकडाउन खुलने के बाद की प्लानिंग कर सकते हैं। लिस्ट आउट कीजिए उन जगहों को जहां आप जाना चाहते हैं। जो भी आपा खाना चाहते हैं। इससे आप और आपके पार्टनर के बीच एक्साइटमेंट बनी रहेगी।5 / 5घर पर हैं तो इसका ये मतलब नहीं कि आप अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट नहीं कर सकते। इसलिए अपने बीच के रोमांस और फ्लर्ट को बनाए रखें। अपने पार्टनर से फ्लर्ट करते रहने से आपके बीच प्यार बना रहेगा साथ ही आपको आपका रिश्ता बोरिंग भी नहीं लगेगा।