1 / 8महिलाओं और विभिन्न समुदाय के लोगों ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक प्रदर्शन मार्च निकाला।2 / 8कानून के विरोध में अपना असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने ‘हल्ला बोल’ और ‘आजादी’ के नारे लगाए। 3 / 8मालवीय नगर से आईं पेशे से मजदूर शांति देवी ने कहा, ‘‘ऐसे कानून लाने के बजाय सरकार को गरीबी जैसे मुद्दों से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए 4 / 8यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जैसे लोगों को ठीक से खाना मिले।’5 / 8सीएए के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन का दौर जारी है।6 / 8सरकार का कहना है कि विपक्षी दलों के नेता बिना समझे लोगों को भड़का रहे हैं।7 / 8प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता का नया कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।8 / 8