दिल्ली-गुरुग्राम रूट संग दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम, बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के कारण राज्यों ने बंद की सीमाएं

By मनाली रस्तोगी | Published: May 29, 2020 01:35 PM2020-05-29T13:35:10+5:302020-05-29T13:35:10+5:30

Next

दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाले राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में लगातार इजाफा होते देख हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाले मार्गों को सील करने के फैसला लिया था। ऐसे में दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। (फोटो सोर्स- ANI)

राज्य की सीमाएं बंद होने के कारण बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भी एकत्रित हो गए, जिसके बाद यहां ट्रैफिक जाम लग गया। (फोटो सोर्स- ANI)

दिल्ली-गुरुग्राम राजमार्ग के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली सीमा पर भी भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। (फोटो सोर्स- ANI)

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण गाजियाबाद के बाद दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर भीड़ देखने को मिली। (फोटो सोर्स- ANI)

गाजियाबाद के साथ दिल्ली की सीमा को भी सील कर दिया गया है। (फोटो सोर्स- ANI)

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,281 हो गई है, जबकि यूपी में अब तक कुल 7170 मामले सामने आ चुके हैं। (फोटो सोर्स- ANI)