त्रिपुरा: बीते तीन दिनों से हिंसा का दौर जारी, गिराई गई लेनिन की मूर्ति, धारा 144 लागू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 6, 2018 04:48 PM2018-03-06T16:48:52+5:302018-03-06T17:06:02+5:30

Next

बता दें कि लेनिन की मूर्ती पिछले पांच साल से बेलोनिया सबडिविजन में लगी थी।

बीजेपी समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मूर्ती को बुलडोजर लगाकर जमीन पर गिरा दिया।

साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर काफी नाराज हैं।

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य के 13 जिलों में हिंसा जारी है।

त्रिपुरा के बेलोनिया सबडिविजन में बुलडोजर से रूसी क्रांति के लीडर व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को तोड़ कर गिरा दिया है।