पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजनाः एक बार लगाएं पैसा, हर माह मासिक आय, जानें डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 4, 2021 07:08 PM2021-09-04T19:08:40+5:302021-09-04T19:12:14+5:30

Next

हर इंसान कुछ ना कुछ बचत करना चाहता है। वित्तीय साधन में निवेश करना चाहता हैं। पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (पोस्ट ऑफिस एमआईएस) बाजार में एक ऐसी सुपरहिट स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम है, जिसमें सिर्फ एकबार आपको पैसा लगाना पड़ता है।

इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है और जैसे ही आप अपने पांच वर्ष पूरे करेंगे, आपको मासिक आय मिलने लगेगी। इस योजना में निवेश करने के लिए डाकघर में बचत खाता होना जरूरी है।

डाकघर मासिक आय योजना आवेदन के साथ आपको फॉर्म भरने के लिए निकटतम डाकघर जाना होगा या आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा। आपको अपने आईडी प्रूफ और 2 पासपोर्ट साइज फोटो के लिए अपना आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देना होगा। व्यक्ति को नॉमिनी का नाम भी बताना होगा।

इस खाते को खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है, जिसे आप नकद या चेक द्वारा भुगतान कर सकते हैं। हालांकि योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है, एक बार जब आप इसे पूरा कर लेते हैं, तो परिपक्वता अवधि को और 5-5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। 

सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट खाते में निवेश की लिमिट 9 लाख रुपए है। इंडिया पोस्ट के मुताबिक मासिक आय योजना पर सालाना 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

किसी को भी पैसे की सख्त जरूरत है।लेकिन निकासी एक साल बाद। नियम के मुताबिक अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है तो जमा राशि का 2 फीसदी वापस कर दिया जाएगा। अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1 प्रतिशत काटकर वापस कर दिया जाएगा।

एमआईएस (MIS ) एक संयुक्त खाता सुविधा भी प्रदान करता है, जहां 2-3 लोग एक साथ खाता खोल सकते हैं। इस खाते के बदले में प्राप्त होने वाली आय को प्रत्येक सदस्य को समान रूप से दिया जाता है। आप किसी भी समय संयुक्त खाते को एकल खाते में परिवर्तित कर सकते हैं। एकल खाते को संयुक्त खाते में भी बदला जा सकता है।