1 / 8प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी जवानों के साथ उत्तराखंड केदारनाथ में दिवाली मनाने गए हैं। 2 / 8उत्तराखंड के हर्षिल बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। 3 / 8यहां पीएम मोदी ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई। 4 / 8पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर कहा, तने बर्फीले इलाके में भी अपने कर्तव्य के प्रति आपकी निष्ठा ही देश की शक्ति है जिससे 125 करोड़ भारतवासियों का भविष्य और उनके सपने सुरक्षित रहते हैं। 5 / 8पीएम मोदी ने सेना के जवानों के साथ की तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। 6 / 8पीएम मोदी ने कहा भारतीय सैन्य बल की संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों से लेकर अपने अन्य कार्यों के लिए तारीफ की जाती है। 7 / 8पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के बाद केदारनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा की। 8 / 8पीएम मोदी ने देश वासियों को इससे पहले ट्वीट कर दिवाली की बधाई दी है।