बाबा रामदेव ने लॉन्च की 'Corona Kit', तो सोशल मीडिया पर हुई फनी Memes की बरसात, see pics

By संदीप दाहिमा | Published: June 24, 2020 01:46 PM2020-06-24T13:46:35+5:302020-06-24T13:46:35+5:30

Next

महामारी कोरोना वायरस का इलाज खोजने में दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हैं। इस प्रयास के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए अपनी दवा कोरोनिल (Coronil) लॉन्च की है।

सोशल मीडिया पर कोरोनिल दवा को लेकर फनी Memes वायरल हो रहे हैं।

कोरोनिल कोरोना वायरस संक्रामक के लिए पहली साक्ष्य-आधारित आयुर्वेदिक दवा है।

इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जयपुर) ने मिलकर बनाया है।

पतंजलि के लगभग 500 वैज्ञानिकों ने कोरोनो वायरस की इस दवा को बनाने पर काम किया है।

कोरोनिल एक ऐसी दवा है जिसे एक अध्ययन के बाद तैयार किया गया है।

इस दवा का परीक्षण दिल्ली, अहमदाबाद, मेरठ, और अन्य शहरों सहित पूरे भारत में कोरोना रोगियों पर किया गया था।

कोरोनिल दवा के परिणामों की बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षण के दौरान, केवल 3 दिनों में कोरोना के 69 प्रतिशत रोगियों में निगेटिव रिजल्ट सामने आया है और केवल 7 दिनों में 100 प्रतिशत रोगी पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं।

कोरोनिल दवा का क्लिनिकल ट्रायल क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री- इंडिया (CTRI) से अनुमोदन के बाद आयोजित किया गया था।

यह कोरोना वायरस का पहला आयुर्वेदिक उपचार है। क्लिनिकल परीक्षण के दौरान ऐसे 35 प्रतिशत कोरोना रोगियों के रिजल्ट निगेटिव नहीं आये थे, जिन्हें कोरोनिल नहीं दी गई थी।

स्वामी रामदेव ने बताया कि कोरोनिल के परीक्षणों के दौरान केवल 7 दिनों में 100 प्रतिशत रोगियों में 0 प्रतिशत मृत्यु दर देखी गई।

रामदेव ने कहा कि कोरोनिल दवा कोरोना को 3-7 दिनों में न केवल नियंत्रण कर सकती है बल्कि कोरोना के मरीज को ठीक भी कर सकती है।

दवा को गिलोय, अश्वगंधा, तुसली, और विभिन्न अन्य खनिजों और घटकों सहित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया है।