1 / 8खुदीराम बोस वो स्वतंत्रता संग्रामी है जिन्हें महज 18 वर्ष की आयु में फांसी पर लटका दिया था। 2 / 8इनका जन्म 3 दिसंबर 1889 को बंगाल के मदीनापुर जिले के हबीबपुर गांव में हुआ था।3 / 8बंगाल विभाजन के बाद 16 साल की उम्र में वो स्वतंत्रता संग्राम में कुद पड़े और अंग्रेजों के खिलाफ जुलूसों में शामिल होने लगे। 4 / 81905 में वो रेवोल्यूशन पार्टी ज्वॉइन कर ली और जगह-जगह अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने लगे और पर्चे बांटने लगे। 5 / 81906 में उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में बच्चा जानकर समझकर छोड़ दिया। 6 / 8अपने क्रांतिकारी रवैये से से 1907 में नारायणगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम बिस्फोट में हिस्सा लिया। 7 / 8उन्हें किंग्सफोर्ड के हत्या गिरफ्तार कर लिया गया और महज 18 साल की उम्र में फांसी पर लटकाया गया। 8 / 8खुदीराम बोस को फांसी की सजा से पहले मांग की कि वो एक नई छोती पहनना चाहते हैं।