घोषणा पत्र से मंदिर दर्शन तक, तस्वीरों में देखिए राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 27, 2018 04:13 PM2018-04-27T16:13:26+5:302018-04-27T16:13:26+5:30

Next

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

शुक्रवार को मंगलुरु में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के अनुरूप तैयार किया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, 'यह पहला ऐसा मौका है जब घोषणा पत्र में सभी जिलों का ध्यान रखा गया है।

उन्होंने बताया कि फंड और विभिन्न योजनाओं के लाभ की सूचना से संबंधित एक बुकलेट भी जारी की जाएगी।

मोइली ने बताया कि बेंगलुरु, बेलगांव, गुलबर्गा और मैसूर के लिए कांग्रेस पार्टी का अलग-अलग एजेंडा है।

इसलिए राज्य स्तरीय घोषणा पत्र जारी होने के बाद शनिवार को क्षेत्रवार घोषणा-पत्र जारी करेगी।

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होंगे और 15 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

1 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की चुनाव प्रचार की अगुवाई करेंगे।

इससे पहले उन्होंने नमो ऐप के जरिए सभी 224 बीजेपी प्रत्याशियों से बात की और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की सलाह दी।