JNU Protest: हजारों की संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने निकाला पैदल मार्च, देखिए प्रदर्शन की तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: January 9, 2020 03:17 PM2020-01-09T15:17:07+5:302020-01-09T15:24:39+5:30

Next

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार रात हुई हिंसा के विरोध में छात्रों और शिक्षकों का प्रोटेस्ट मार्च जारी है।

दिल्ली पुलिस ने छात्रों को पैदल मार्च की अनुमति नहीं दी।

जेएनयू के गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

इसके बाद जेएनयू छात्रसंघ बसों के जरिए मंडी हाउस पहुंच रहे हैं।

छात्रों की मांग है कि जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को पद से हटाया जाए।

जेएनयू छात्रों और शिक्षकों के मार्च के मद्देनजर बृहस्पतिवार मंडी हाउस पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

जेएनयू परिसर में पांच जनवरी के नकाबपोश हमले की घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकाल रहे हैं।

जिसे लेकर कुछ छात्रों ने वहां एकत्रित होना शुरू कर दिया है। पांच जनवरी के हमले में करीब 35 लोग घायल हुए थे।