Delhi Fire: चांदनी चौक मार्केट में 50 से ज्‍यादा दुकानें जलकर खाक, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

By संदीप दाहिमा | Published: November 25, 2022 12:58 PM2022-11-25T12:58:08+5:302022-11-25T12:59:59+5:30

Next

उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में थोक बाजार भागीरथ पैलेस में भीषण आग लगने से 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम लगी इस आग पर काबू पा लिया गया है और अब वातावरण को ठंडा किया जा रहा है ताकि आग दोबारा न भड़क जाए घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात नौ बजकर 19 मिनट पर मिली और दमकल की 40 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। अभी दमकल की 22 गाड़ियां वातावरण को ठंडा करने में जुटी हैं।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर 12 घंटे से अधिक समय में काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी, जो तुरंत ही बाकी दुकानों में फैल गई। सभी दुकानें बिजली के उपकरणों की है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ आग पर काबू पा लिया गया है।

अभी दमकल की 22 गाड़ियां शीतलन अभियान में जुटी हैं। हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।’’ दमकल अधिकारियों ने बताया कि कमजोर ढांचे, पानी की कमी और संकरी गलियों के कारण मकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

गर्ग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था, ‘‘ चांदनी चौक में आग। दमकल की 40 गाड़ियां और 200 से अधिक दमकल कर्मी मौके पर हैं। कमजोर ढांचे, पानी की कमी संकरी गलियां चिंता का कारण बनी हुयी हैं।’’

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह संबंधित जिला प्रशासन से स्थिति की जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कल देर रात चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार में आग की घटना बेहद दुखद है। कल रात से ही दमकल कर्मी पूरी मेहनत से आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। जिला प्रशासन से मैं लगातार इसकी जानकारी ले रहा हूं।’’