1 / 8चक्रवाती तूफान बुलबुल की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है।2 / 8आशंका है कि चक्रवात बुलबुल एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। 3 / 8 केन्द्र सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। 4 / 8चक्रवात बुलबुल की वजह से बारिश के साथ-साथ तीव्र हवा चल रही है। 5 / 8हालात को देखते हुए एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को काम पर लगाया गया है। 6 / 8पीआईबी के मुताबिक कुछ जिलों में हवा की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है। 7 / 8यह तूफान आज सुबह पश्चिम बंगाल के पारादीप से लगभग 98 किलोमीटर और दक्षिण-पश्चिम में सागर द्वीप के 137 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था। 8 / 8चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' शनिवार शाम या देर रात तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर दस्तक दे सकता है, मौसम विभाग ने इससे 135 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।