CoronaVirus Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 38 हजार 164 कोरोना के नए मामले, जानिए ताजा आंकड़े

By संदीप दाहिमा | Published: July 19, 2021 01:32 PM2021-07-19T13:32:44+5:302021-07-19T13:32:44+5:30

Next

पिछले 24 घंटे में देशभर में 38,164 कोरोना के मामले सामने आए हैं. 499 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय 4 लाख 21 हजार 665 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 38,660 लोग कोरोना से उबर चुके हैं. साथ ही अब तक 3 करोड़ 03 लाख 08 हजार 229 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रविवार को 5,756 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 9,000 नए मरीज मिले। 180 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अब तक कुल 59,80,350 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। नतीजतन, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96.24 फीसदी पहुंच गई है. वर्तमान में राज्य में मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। राज्य में अब 1 लाख 3 हजार 486 मरीज सक्रिय हैं।

अब तक परीक्षण किए गए 4,54,81,252 प्रयोगशाला नमूनों में से 62,14,190 (13.66 प्रतिशत) नमूनों का परीक्षण सकारात्मक रहा है। वर्तमान में, राज्य में 5,67,585 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि 4,066 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।

पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा है। कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसलिए सरकार ने अभी तक सभी प्रतिबंधों में ढील नहीं दी है। दूसरी लहर से सीख लेकर सरकार सोच-समझकर फैसले ले रही है.