नागरिकता संशोधन विधेयक पर कहीं खुशी कहीं गमः अमृतसर में जश्न, गुवाहाटी में प्रदर्शन, देखिए तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 06:27 PM2019-12-12T18:27:01+5:302019-12-12T18:27:01+5:30

Next

लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद कहीं खुशी है तो कहीं गम है।

अमृतसर में सिख समुदाय के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

इस विधेयक के कानून बनने के बाद तीन पड़ोंसी देशों के सताए गए अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी।

कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए इसे संविधान विरोधी करार दिया है.

असम में इस विधेयक के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

कई छात्र और किसान संगठनों ने प्रदर्शन के दौरान बसें जला दी।

प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को एक स्थान पर गोली भी चलानी पड़ी।