घर की निगरानी करेगा एयरटेल का ये डिवाइस, कंपनी ने शुरू की सर्विलांस सेवा, जानें क्या है शुल्क

By संदीप दाहिमा | Published: September 27, 2022 12:57 PM2022-09-27T12:57:08+5:302022-09-27T13:02:38+5:30

Next

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने घर निगरानी कारोबार Airtel XSafe में कदम रखा है।

कंपनी ने मुंबई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता समेत 40 शहरों में अपनी सेवा शुरू की है।

कंपनी एक बार के उत्पाद और स्थापना लागत के अलावा पहले कैमरे के लिए सालावा 999 रुपये और एक और कैमरा के लिए 699 रुपये प्रति वर्ष का शुल्क लेगी।

भारती एयरटेल होम्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वीर इंदर नाथ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम लगातार अपने ग्राहकों की बात सुनते हैं। कोविड-19 महामारी के बाद ग्राहकों ने घर से दूर रहते हुए अपने प्रियजनों की चिंता व्यक्त की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक्ससेफ घर निगरानी का समाधान है, जो ग्राहकों को अपने प्रियजनों पर नजर रखने की अनुमति देता है। यह सुविधा ग्राहकों को कैमरे से दो तरफा संचार प्रणाली के जरिये घर पर कहीं से भी बात करने की अनुमति देगा।’’ कंपनी के अनुसार, क्लाउड पर सात दिन तक ‘स्टोरेज’ उपलब्ध रहेगी, जो उपयोगकर्ताओं को रिकॉर्ड वीडियो को किसी भी दूर स्थान से प्राप्त करने में सक्षम करेगी।