1 / 10देश 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया। साल 2014 से प्रधानमंत्री पद संभालने वाले पीएम मोदी हर साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी पगड़ी या साफा को लेकर चर्चा में रहते हैं। आइए देखते 2014 से लेकर 2021 तक कुछ तस्वीरें आपके सामने लेकर आए हैं।2 / 10प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में में लाल किले पर तिरंगा फहराया था। उस दौरान पीएम मोदी ने भगवा और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा भी बांधा हुआ था।3 / 10साल 2015 में पीएम मोदी ने नारंगी रंग का बंधानी साफा बांधा, जिस पर लाल और हरे रंग की पट्टियां मौजूद थीं।4 / 10प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में लाल-गुलाबी और पीले रंग का राजस्थानी पगड़ी बांधा था।5 / 10साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल और पीले रंग की पगड़ी पहन रखी थी।6 / 10साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी।7 / 10साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीले, लाल और हरे रंग की लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी।8 / 10साल 2020 में प्रधानमंत्री ने भगवा और क्रीम कलर की पगड़ी पहनी थी।9 / 10साल 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने केसरी रंग का साफा पहना था।10 / 10इस साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगे रंग की पगड़ी पहनी हुई है। जिसमे तिरंगे के तीनों रंग, केसरिया, सफेद और हरा शामिल हैं।