1 / 8सिल्क स्मिता का पूरा विजयलक्ष्मी वडलापति था। लेकिन वो अपने पर्दे के नाम सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर थीं।2 / 8सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर को 1960 में आंध्र प्रदेश के एलुरु में हुआ था। सिल्क स्मिता का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था।3 / 870 से 90 के दशक में सिल्क स्मिता का जादू दक्षिण भारतीय सिनेमा में सिर चढ़ कर बोलता था।4 / 8अपने 17 साल की फिल्मी करियर में सिल्क स्मिता ने तेलगू, तमिल, मलायलम, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 450 सौ फिल्मों में काम किया था।5 / 8सिल्क स्मिता की बोल्डनेस और बोल्ड किरदारों की वजह उनकी फिल्मों को सेमी पॉर्न फिल्म भी कहा जाता था।6 / 8कहा जाता है कि गरीबी और बेटी दोनों से छुटकारा पाने के लिए उनके मां-बाप ने उनकी शादी बचपन में ही कर दी थी।7 / 8घरेलू हिंसा से तंग आकर सिल्क स्मिता मद्रास चली आईं। साल 1979 में आई फिल्म 'विन्डिचक्रम्' से वो सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर हो गईं।8 / 8साल 2011 में सिल्क स्मिता के ऊफर बॉलीवुड में फिल्म 'डर्टी पिक्चर' बनीं, जिसमें विद्या बालन ने उनका रोल अदा किया था। ये फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी।