1 / 8निक जोनस की एक्स-गर्लफ्रेंड ओलिविया कल्पो ने हाल ही में बॉयफ्रेंड डैनी अमेन्डोला के साथ सोशल मीडिया पर बीच किनारे बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीर शेयर की है।2 / 8निक जोनस को डेट करने के बाद ओलिविया काफी दिनों से डैनी अमेन्डोला के साथ रिलेशनशिप में हैं, इन तस्वीरों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि ओलिविया निक को भूला चुकी हैं।3 / 8बता दें ओलिविया और निक जोनस का जून 2015 में ब्रेकअप हो गया था।4 / 8ओलिविया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेहद और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।5 / 8उनका इंस्टाग्राम ऐसी ही बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है, फैंस भी उनकी इन तस्वीरों का इंतज़ार बेसब्री से करते रहते हैं।6 / 8इंस्टाग्राम पर ओलिविया के 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिसका फायदा उठाना उन्हें बखूबी आता है।7 / 8ओलिविया साल 2012 के मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं।8 / 8अपनी अदाओं के जलवों से फैंस को दीवाना बनाना ओलिविया को अच्छी तरह से आता है।