1 / 9मौनी रॉय इन दिनों अपनी बेहद बोल्ड और हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक बार फिर हर तरफ चर्चा में हैं।2 / 9मौनी इस नई तस्वीर में नीले रंग की बोल्ड और सेक्सी शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। मौनी इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया है कि 'हाय इस हॉट लेग्स पे मरजावा'।3 / 9अब तक मौनी इस तस्वीर को अब तक इंस्टाग्राम पर 2 लाख 83 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।4 / 9इस अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद मौनी के हाथ दो फिल्में लगी हैं।5 / 9मौनी जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी।6 / 9इस फिल्म में मौनी के अपोजिट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन लीड रोल में होंगे।7 / 9इसके बाद मौनी फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी।8 / 9पीच कलर की इस ट्रेडिशनल ऑउटफिट में मौनी गजब लग रही हैं।9 / 9भले ही मौनी ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें सही पहचान फेमस शो नागिन से मिली थी।