1 / 8करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभा चुकी मालविका राज इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें से फैंस के बीच खूब चर्चा में हैं।2 / 8फिल्मों में काम करने के लिए मालविका राज इस समय मॉडलिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं।3 / 8मालविका राज बॉलीवुड एक्टर जगदीश राज की पोती हैं, मालविका के पिता का नाम बॉबी राज और मां का रीना राज है।4 / 8फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में मालविका ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और काजोल को अपना फैन बना लिया था।5 / 8खबरों की मानें तो मालविका जल्द ही बतौर लीड एक्ट्रेस डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिंग डेन्जोंगपा के अपोजिट फिल्म 'स्कॉड' से डेब्यू करेंगी।6 / 8मालविका और रिंजिंग की यह फिल्म 'स्कॉड' इमोशनल, एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई होगी।7 / 8मालविका की इस फिल्म का निर्देशन ज्योति कपूर दास कर रही हैं, यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज हो सकती है।8 / 8इसके अलावा मालविका बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'कैप्टन नवाब' में भी नजर आएंगी।