1 / 7स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से फेमस हुईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने कुछ घंटों पहले अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो बेहद सेक्सी अंदाज में पिज्जा खाती हुईं नजर रही हैं।2 / 7बता दें करिश्मा की इस तस्वीर पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं, एक यूजर ने तो करिश्मा की लेग्स पर कमेंट कर किया है, यूजर ने अपने कमेंट में करिश्मा की लेग्स को बेहद सेक्सी बताया है।3 / 7करिश्मा ने इससे पहले स्विमसूट में अपनी बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर की थी।4 / 7करिश्मा अक्सर अपनी हॉट, बोल्ड, सेक्सी और खूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं।5 / 7करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी, करिश्मा सबसे पहले टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में नजर आईं थी।6 / 7फिल्म 'रागिनी MMS रिटर्न्स' में बेहद बोल्ड सीन्स देने के बाद करिश्मा शर्मा खूब सुर्खियों में रही थीं।7 / 7करिश्मा फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में भी नजर आ चुकी हैं।