1 / 6लंदन में चल रहे मिस वर्ल्ड 2019 कॉम्पिटिशन की शनिवार को घोषणा हो गई है। इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब जमैका की टोनी एन सिंह को मिला।2 / 6इस कॉम्पिटिशन में फ्रांस की ओफिली मेजिनो फर्स्ट रनर अप रहीं और भारत की सुमन राव सेकंड रनर अप रहीं। 3 / 6मिस वर्ल्ड 2019 कॉम्पिटिशन में 120 देशों की ब्यूटी क्वीन्स ने हिस्सा लिया था, जिन्हें हराकर टोनी एन सिंह ने मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम किया। यह मिस वर्ल्ड का 69वां संस्करण था।4 / 6भारत के राजस्थान की रहने वाली सुमन राव ने मिस वर्ल्ड 2019 कॉम्पिटिशन में तीसरे स्थान पर जगह बनाई। 5 / 6सुमन राव ने जून में आयोजित मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम किया था। 6 / 6आपको बता दें कि 8 दिसंबर को अमेरिका के अटलांटा में आयोजित मिस यूनिवर्स 2019 कॉम्पिटिशन को साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने जीता था।