Fast And Furious 9 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ विन डीज़ल का है धांसू एक्शन

By संदीप दाहिमा | Updated: February 1, 2020 17:35 IST2020-02-01T17:35:46+5:302020-02-01T17:35:46+5:30

Next

हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

फिल्म में WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने जबरदस्त एक्शन किया है।

साथ ही फिल्म में एक्टर विन डीज़ल ने हमेशा की तरह अपने एक्शन सीन्स से सबको चौंका दिया है।

ये फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज़ की 9वीं फ़िल्म 'एफ 9 फास्ट सागा' है।

फिल्म Fast And Furious 9 जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरी हुई है।

फिल्म का ट्रेलर करीब चार मिनट दो सेकंड का है।

फिल्म में एक्टर विन डीज़ल और WWE सुपरस्टार जॉन सीना के बीच कई एक्शन सीन्स हैं।

फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।