Corona update: ओडिशा में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 542 नए मामले दर्ज

By संदीप दाहिमा | Published: April 26, 2023 02:31 PM2023-04-26T14:31:52+5:302023-04-26T14:33:23+5:30

Next

ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 542 नये मामले सामने आये जो राज्य में पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सर्वाधिक है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 13,43,202 हो गये जबकि एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 9,209 हो गयी।

नये मामलों में यह वृद्धि इस मायने से अहम है कि यह एक दिन में 500 के आंकड़े के पार चला गया है। राज्य में संक्रमण दर 7.1 प्रतिशत है ।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल ओडिशा में कोविड-19 के 3,270 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 257 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही अबतक 13,30,488 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा सराकर ने सभी स्वास्थ्य संगठनों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।