Mumbai Reports 24 Covid-19 cases
मुंबई में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले, किसी की मौत नहीं By संदीप दाहिमा | Published: May 17, 2023 01:08 PM2023-05-17T13:08:08+5:302023-05-17T13:10:47+5:30Next Next मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले मिले जिसके बाद शहर में कुल मामले बढ़कर 11,63,553 हो गए हैं। नगर निकाय ने कहा कि बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 19,770 पर स्थिर है। इससे एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के आठ मामले मिले थे तथा एक मरीज़ की मौत हुई थी। इस संबंध में जारी बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 201 है और अब तक कुल 11,43,582 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.3 फीसदी है। बीते 24 घंटे में मुंबई में 1286 नमूनों की जांच की गई। टॅग्स :कोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाCOVID-19 IndiaCoronavirus in Maharashtraशेअर :