डार्क सर्कल से छुटकारा पाने 7 उपाय, कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे काले घेरे

By संदीप दाहिमा | Published: October 30, 2021 07:15 AM2021-10-30T07:15:39+5:302021-10-30T07:15:39+5:30

Next

ठंडा दूध भी आंखो के काले घेरे को खत्म कर इसकी खूबसूरती बढ़ा सकती है। इसके लिए कटोरी में थोड़ा सा ठंडा दूध लें और रुई इस दूध में डुबोकर डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगाएं।

कालों घेरों को हटाने के लिए खीरे के रस का इस्तेमाल करें। खीरे के रस को कम से कम 10 मिनट तक काले घेरों पर लगा कर छोड़ दें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे।

बादाम के तेल को रोज लगाने से त्वचा का रंग हल्का पड़ने लगेगा। लगातार डार्क सर्कल्स पर तेल लगाने के कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा।

डार्क सर्कल के लिए टी बैग्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आंखों के काले घेरे दूर होते हैं। टी बैग्स में मौजूद तत्व आंखों के आस-पास की सूजन और काली स्किन को खत्म कर देता है। इसलिए टी बैग को आंखों पर कुछ देर के लिए रखें।

कच्चा पपीता और खीरे को अच्छे से मैश करके 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़े। रोजाना कुछ दिनों तक ऐसा करने से डार्क सर्कल्स गायब होने लगेंगे।

गुलाब जल भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। गुलाब जल में रुई को भिगों कर डार्क सर्कल वाले हिस्से पर रखें। 15 मिनट के बाद रुई हटा लें और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लें।