1 / 7कोरोना वायरस से भारत में 70 फीसदी महंगी हुई जरूरी दवाएं।2 / 7देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली पैरासिटामोल के ही दाम 40 फीसदी बढ़ गये हैं।3 / 7बैक्टीरिया की वजह होने वाले गले, दांत और कान आदि के संक्रमण के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक दवाई एजिथ्रोमाइसिन की ही कीमत 70 फीसदी तक बढ़ गयी है।4 / 7निमूस्लाइड के एक डिब्बे की कीमत 85 से बढ़कर 118 रुपये हो गई है।5 / 7वायरस से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाला एन-95 मास्क अधिकतर जगहों पर नहीं मिल रहा है। 6 / 7500एमएल वाले सेनिटाइजर की कीमत 230 से बढ़कर 350 रुपये हो गई है। 7 / 7नेबुलाइजर के दाम 1080 से बढ़कर 1208 रुपये हो गए हैं।