Coronavirus: जानें कोरोना वायरस कैसे फैलता है, क्या हैं मुख्य कारण

By संदीप दाहिमा | Published: March 4, 2020 04:06 PM2020-03-04T16:06:34+5:302020-03-04T16:06:34+5:30

Next

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मरीज न केवल चीन और अन्य देशों में बल्कि भारत में भी पाए गए हैं।

इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक लगभग 3,000 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 90,000 संक्रमित हैं। अब तक देश में कुल पांच मरीजों में कोरोनरी वायरस पाया गया है।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है लोगों में कोरोना वायरस के बारे में कई संदेह हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोरोना कैसे फैलता है।

कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले को भी कोरोना वायरस हो सकता है।

खांसी और छींकने के कारण कोरोना वायरस फैलता है। यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो अपने मुंह को मास्क से जरूर ढंके। और जितना हो सके बीमार व्यक्ति से दूरी बनाएं रखें।

अगर कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी व्यक्ति आपके आस-पास छींक रहा है या खांस रहा है, तो आपको कोरोना वायरस हो सकता है।

अगर किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा किसी टेबल या सामान को छुआ जाता है और आप भी उस वस्तु को छूते हैं, तो आपको इस बीमारी के होने की खतरा बढ़ जाता है।

बीमार न होने पर भी कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।

क्योंकि ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के लक्षणों का पता नहीं होता है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए आप संक्रमित व्यक्ति और या फिर किसी टेबल या सामान जिसे संक्रमित व्यक्ति द्वारा छुआ गया हो उससे दूर रहें।