1 / 6मानसून सीजन में डैंड्रफ की प्रॉब्लम बेहद परेशान करती है। हवा में नमी की कमी होने के कारण त्वचा मुरझाने लगती है। ड्राई हो जाती है जिसके चलते स्कैल्प की त्वचा भी रूखी हो जाती है। नतीजे के रूप में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। अगर समय रहते इसे दूर ना किया जाए तो पूरे स्कैल्प पर इन्फेक्शन हो सकता है। तो आइए जानें बारिशों के मौसम में डैंड्रफ से कैसे छुटकारा पाएं2 / 6दो चम्मच मेथीदाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे ग्राइंड करें और पेस्ट को स्कैल्प पर लगा लें। 30 मिनट लगा रहने दें और फिर रीठा के पानी से धो लें। 3 / 6सप्ताह में 2 से 3 बार बालों में जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। इससे स्कैल्प की खोई हुई नमी और पोषक तत्व वापिस आएंगे और डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा4 / 6दो कप नार्मल पानी में दो कप सिरके का पानी मिलाएं और इससे बाल धोएं5 / 6एक बाउल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर डालें, इसमें 3 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं।6 / 6नारियल तेल में टी-ट्री ऑइल मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। आधा घंटा या पूरी रात भी लगा रहने दे सकते हैं। इसके बाद कम केमिकल वाले शैम्पू से बाल धो लें।