काली गर्दन से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, चमकेगी गर्दन स्किन बनेगी सुंदर

By संदीप दाहिमा | Published: June 28, 2022 06:42 AM2022-06-28T06:42:48+5:302022-06-28T06:42:48+5:30

Next

एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य यौगिक तत्व त्वचा की पुरानी कोशिकाओं की मरम्मत कर नयी त्वचा का उत्पादन करने में सहायता करते हैं।गर्दन को साफ करने के लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्तों से जेल निकालें और गर्दन पर धीरे-धीरे माइलिश करें। मालिश करने के बाद 20 मिनट तक छोड़ दें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। तेजी से गर्दन को गोरा करने के लिए आप इसे दिन में दो बार प्रयोग कर सकते हैं।

2 चम्‍मच बेकिंग सोडा मे थोड़ा सा पानी मिला लें और एक गाढ़ा सा घोल तैयार कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपनी गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी की मदद से इसे साफ कर दे। कुछ ही दिनो के प्रयोग से आपकी गर्दन का कालापन खत्म हो जाएगा।

बादाम या नारियल तेल की कुछ बूंदें अपनी उंगलियों पर लें और थोड़ा-थोड़ा करके गर्दन पर लगाते रहें। चाहें तो इस तेल में टी-ट्री ऑइल भी मिलाया जा सकता है। तेल लगाते समय सर्कुलर मोशन में मालिश करें। मसाज के बाद गुनगुने पानी से तेल साफ कर लें। बादाम तेल में मौजूद विटामिन-ई स्किन को सॉफ्ट बनाएगा और रंग साफ करेगा। मसाज से ब्लड सर्कुलेशन में इजाफा होगा। इससे भी स्किन साफ होती है।

आलो को नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। आलू को घिस लें और उसका रस निचोड़ लें। इस रस को गर्दन परा लगाएं। 10 से 15 मिनट रहने दें और फिर गुनगुने पानी से गर्दन को धो लें। आलू के रस के प्रभाव से त्वचा का रंग लाइट हो जाएगा।

एक बाउल में जैतून का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें। रात को सोने से पहले इसे गर्दन पर लगाकर सो जाएं। सुबह उठाने पर गुनगुने पानी से निकालें। नींबू के रस में मौजूद विटामिन-सी स्किन को लाइट बनाता है और जैतून का तेल त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है।

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक विरंजन एजेंट है। जो की त्वचा के रूखेपन, सूखेपन और कालेपन को जल्द ही सही करने में मदद करता है। इसका प्रभावी असर के लिए आप नीबूं के रस को अपने गर्दन में लगाएं। ध्यान रखें की नीबूं का रस लगाने के बाद धूप में जाने से बचें।