Tomato Price: पेट्रोल से महंगा टमाटर, थाली से गायब हुआ, जानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता का हाल

By संदीप दाहिमा | Published: July 7, 2023 07:57 PM2023-07-07T19:57:21+5:302023-07-07T19:57:21+5:30

Next
Tomato Price Today | tomato-price-today | Latest business Photos at Lokmatnews.in

उपभोक्ताओं को महंगे टमाटरों से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही। देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से टमाटर की खुदरा कीमत 162 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं।

Delhi Tomato Price | delhi-tomato-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महानगरों में टमाटर की खुदरा कीमतें कोलकाता में सबसे अधिक 152 रुपये प्रति किलो रहीं, इसके बाद दिल्ली में 120 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 117 रुपये प्रति किलो और मुंबई में 108 रुपये प्रति किलो रहीं।

Mumbai Tomato Price | mumbai-tomato-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

खुदरा टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 95.58 रुपये प्रति किलो थी। आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में इसकी सबसे अधिक कीमत 162 रुपये प्रति किलो रही, जबकि राजस्थान के चुरू जिले में न्यूनतम दर 31 रुपये प्रति किलो थी। देश के अन्य प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें ऊंची रहीं।

kolkata Tomato Price | kolkata-tomato-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

गुरुग्राम में टमाटर की खुदरा कीमत 140 रुपये प्रति किलो, बेंगलुरु में 110 रुपये प्रति किलो, वाराणसी में 107 रुपये प्रति किलो, हैदराबाद में 98 रुपये प्रति किलो और भोपाल में 90 रुपये किलो थी।

chennai Tomato Price | chennai-tomato-price | Latest business Photos at Lokmatnews.in

जुलाई-अगस्त के दौरान टमाटर की कीमतें बढ़ जाती हैं। इसका कारण मानसून कर वजह से जल्दी खराब खराब होने वाली वस्तुओं की कटाई और परिवहन प्रभावित होता है।