Share Bazar Crash Highlights Rs 529525-42 crore sunk Sensex fell 820-97 points, what is reason
Share Bazar Crash Highlights: 529525.42 करोड़ रुपये डूबे?, सेंसेक्स 820.97 अंक गिरा, आखिर क्या है वजह By सतीश कुमार सिंह | Published: November 12, 2024 06:22 PM2024-11-12T18:22:20+5:302024-11-12T18:25:24+5:30Next Next Share Bazar Crash Highlights: शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिर गया। Share Bazar Crash Highlights: कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान से स्थानीय बाजारों में कमजोरी आई। Share Bazar Crash Highlights: बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 78,547.84 पर आ गया था। Share Bazar Crash Highlights: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,29,525.42 करोड़ रुपये घटकर 4,37,24,562.57 करोड़ रुपये रह गया। Share Bazar Crash Highlights: बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई। Share Bazar Crash Highlights: क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो बिजली में 2.79 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.20 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 2.14 प्रतिशत, वाहन में 1.95 प्रतिशत, औद्योगिक उत्पादों में 1.82 प्रतिशत और धातु में 1.52 प्रतिशत की गिरावट हुई। Share Bazar Crash Highlights: बीएसई पर कुल 2,742 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,226 में तेजी आई और 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए।टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीभारतीय रुपयाshare marketSensexNiftyIndian Rupeeशेअर :