Rupee vs Dollar: रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 प्रति डॉलर पर

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: May 22, 2023 05:38 PM2023-05-22T17:38:58+5:302023-05-22T17:42:32+5:30

Next

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। विदेशों में डॉलर में मजबूती आने से रुपये में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट से रुपये की हानि पर कुछ अंकुश लग गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.80 प्रति डॉलर पर खुला।

कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 82.70 के उच्चस्तर तक गया और 82.85 के निचले स्तर तक आया।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटकर 103.10 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 234 अंक की तेजी के साथ 61,963.68 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत घटकर 75.46 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘डॉलर की अंतर्निहित ताकत और रिजर्व बैंक द्वारा अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए अमेरिकी मुद्रा की खरीद के कारण फरवरी, 2023 के बाद से रुपया आज सबसे निचले स्तर पर आ गया है।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 113.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।